Home छत्तीसगढ़ 72 वे गणतंत्र दिवस पर कोंडागाँव प्रेस क्लब में ध्वजारोहण किया गया

72 वे गणतंत्र दिवस पर कोंडागाँव प्रेस क्लब में ध्वजारोहण किया गया

132
0
Spread the love

कोण्डागाँव–गणतंत्र दिवस के 72 वे वर्ष पर कोण्डागाँव प्रेस एन्ड मीडिया फेडरेशन (प्रेस क्लब कोण्डागाँव) में ध्वजारोहण कर
पत्रकारों ने देश वासियों को शुभकामनायें दी। इस अवसर पर पत्रकारों ने जिले वासियो को बधाई एंव शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज का दिन प्रत्येक भारतीय के लिए महत्वपूर्ण है गणतंत्र दिवस के महत्व को इस मायने मे भी लिया जाना चाहिए कि हम अपने-अपने कार्यक्षेत्र मे पूरी लगन और मेहनत से कार्य करें,ताकि हमारे द्वारा दी जानी वाली सेवाओं से हर वो व्यक्ति लाभान्वित हो जिसकी उसे जरूरत है,वहीं पत्रकारों ने अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंच हर क्षेत्र की खबरों व समस्यओं को अपने समाचार के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराने की बात कही। इस मौके पर सुरेन्द्र सोनपीपरे शैलेश शुक्ला विवेक श्रीवास्तव, रामाकांत सिन्हा अनुज कुमार,नीरज ऊइके,अमरेश झा, राजू पांडे प्रोनित दत्ता बब्बी शर्मा बंटी शर्मा,मनोज शर्मा,बीरज नाग राजीव गुप्ता दीपक वैष्णव ,दुर्गा देवांगन खिरेन्द्र यादव, पंकज दुवेदी व अन्य मीडिया कर्मी उपस्थित रहे ।