Home छत्तीसगढ़ चेटूवापूरी धाम में विधायक आशीष छाबड़ा ने दिये करोड़ो रूपये की स्वीकृति

चेटूवापूरी धाम में विधायक आशीष छाबड़ा ने दिये करोड़ो रूपये की स्वीकृति

164
0
Spread the love

चेटूवापूरी धाम पहुँचकर विधायक आशीष छाबड़ा गुरु अमरदास के लगाये जयकारे

चेटूवापूरी धाम में विधायक आशीष छाबड़ा ने दिये करोड़ो रूपये की स्वीकृति

बेरला /ब्लाक के ग्राम चेटूवा में प्रतिवर्ष पौष पूर्णिमा मेला के अवसर में गुरु अमरदास जी समाधि स्थल में आयोजित मेला में मुख़्यआतिथ्य आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुये
सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा गुरु अमरदास जी की समाधि स्थल पहुँच पूजा पाठ कर गुरु कर चरणों मे नमन कर क्षेत्रवासियो की खुशहाली की कामना की
मेला सामिति एव सोनवानी परिवार के द्वारा विधायक का भव्य स्वागत किये..
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि आज बड़ा हर्ष का विषय है बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रतिवर्ष की भांति पौष पूर्णिमा के अवसर पर चेटूवापुरी धाम में गुरु अमरदास जी समधी स्थल में भव्य मेला का आयोजन रखा गया है,आप सभी को बेमेतरा क्षेत्र में आयोजित मेले शामिल हुए सभी श्रद्धालुओं को स्वागत वंदन अभिनंदन

आज इस मेले छत्तीसगढ़ से ही नही पूरे भारतवर्ष से गुरु अमरदास जी के मेले में दर्शन करने आनंद लेने बड़ी सँख्या भाई -बहनी श्रद्धालुजन पहुँचे है,हम सभी के लिए बड़ा हर्ष का विषय है,चेटूवा पूरी धाम में सन 1926 से निर्माण कार्य होना चालू हुआ जो 1932 में गाँव के मालगुजार गौटिया स्व:आधारदास के द्वारा मंदिर का निर्माण कराया गया छेर छेरा पुन्नी के अवसर पर हम सभी को गुरु अमरदास जी की समाधि स्थल का मेला दर्शन सोनवानी परिवार के माध्यम से होता है,बाबा जी के बताए रास्ता में चलके बाबा जी के बताए संदेश मनखे मनखे एक समान भाईचारा समरस्ता के साथ चलने का दिए बाबा जी का संदेश समरसता और भाईचारे का प्रतीक है बाबा जी ने ‘मनखे-मनखे एके बरोबर के वचनामृत से सारा संसार को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। तत्कालीन समय में मानव-मानव में भेद, समाज में व्याप्त कुरीतियां, रूढिवादिता, सामाजिक विषमता को दूर करने का प्रयास किया, वहीं उन्होंने सत्य ही मानव का आभूषण है कि अमृत वचन से जनमानस में सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया। उन्होंने पंथी के माध्यम से सतनाम का संदेश और आराधना का उल्लेख करते हुए कहा कि पंथी नृत्य जनमानस में शांति, एकता और सत्य की राह पर चलने का संदेश देता है।बाबा ने समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी,उन्होंने न सिर्फ सत्य की आराधना की, बल्कि समाज में नई जागृति पैदा की और अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा के कार्य में किया,बाबा ने समाज में व्याप्त कुप्रथाओं का बचपन से ही विरोध किया,उन्होंने समाज में व्याप्त छुआछूत की भावना के विरुद्ध ‘मनखे-मनखे एक समान’ का संदेश दिया,

सतनामी समाज काफी जागरूक समाज बड़ा समाज है संगठित समाज है,एकजुटता समाज है समाज के व्यक्ति काफी पड़े लिखे है समाज का सहयोग हर क्षेत्र में देखने को मिलता है चाहे राजनीति का क्षेत्र हो,धार्मिक क्षेत्र हो चाहे अन्य कोई छेत्र हो समाज के द्वारा प्रदेश के विकास देश के विकास के अपना योगदान देते आ रहे है समाज के द्वारा विकास की मांग किया आप सभी को बताना चाहुगा राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 12 A से लगे हुए ग्राम किरितपुर से चेटुवा तक 07 किलो मीटर लम्बी सड़क निर्माण का कार्य लागत राशि लगभग 02 करोड़ 98 लाख 88 हजार। रुपये के लागत सड़क निर्माण का कार्य चालू हो गया है इस सड़क के बन जाने से चेटुवापूरी धाम में प्रतिवर्ष गुरु अमरदास जी के नाम पर मेला लगता है इस मार्ग के बन जाने से ग्रामीणजनों,श्रद्धालुओं के साथ साथ दूर-दूर से गुरु अमरदास के धाम आने वाले श्रद्धालुओं की आवागमन में सुविधा होगी साथ ही शिवनाथ नदी में चेटूवापूरी धाम से किरितपुर के मध्य उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य लागत राशि 29 करोड़ रुपये की बजट में शामिल हो चुका प्रशासकीय स्वीकृती लगभग मिलने वाली है बहुत जल्द आने वाले समय मे यह पुल तैयार हो जाएगा जिससे अगवगम में आसानी होगा साथ ही समिति द्वारा शिवनाथ नदी में दोनों ओर पचरी निर्माण की मांग रखे है आप सभी बताना चाहूंगा इस साल बजट में किरितपुर- चेटूवा बाढ़ नियंत्रण योजना के तहत दोनों ओर पचरी निर्माण कार्य की स्वीकृति हेतु पत्र भेज दिया गया है बहुत जल्द इसकी स्वीकृती मिल जायेगा साथ ही,ग्राम चेटुवा में अछोली से चेटूवा पहुँच मार्ग लागत राशि 50 लाख रुपये का निर्माण कार्य चालू हो गया है साथ हीचेटूवा पूरी धाम में समाज के द्वारा बताया गया कि यहां की जो सांस्कृतिक मंच है जो काफी पुरानी जर्जर जो चुका है जिसके निर्माण कार्य हेतु विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने विधायक निधि से गुरु अमरदास चेटूवापूरी धाम में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य हेतु 05 लाख रुपये की घोषणा किये साथ ही समाधि स्थल के आस पास को सीमेंटीकरण कार्य करने की बात कही इस अवसर पर राजमंतहंत सत्यनरायण सोनवानी,हीराबाई वर्मा अध्यक्ष जनपद बेरला,बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, अवनिश राघव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, टी आर जनार्दन,ओनि महिलांग,अजय ठाकुर,मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद बेमेतरा,मौजीराम साहू,मोहन हीरवानी,सिद्धिक खान सभापति जनपद बेरला,चिंता कोषले,समीर शर्मा,धनेश यदु सदस्य जनपद बेरला,चिनिदास,विद्या चतुर्वेदी सरपँच,कमलनारायण सोनवानी,मनीष साहू,पिंटू साहू,सोहन साहू,खेदू बंजारे, रामनरायन सोनवानी,जगदीश सोनवानी,शेखर सोनवानि, युगल सोनवानी,देवेंद्र सोनवानी संदिप साहू,घनश्याम साहू,श्यामलाल साहू,सहित बड़ी संख्या में समाज के पधाधिकरिगण, श्रद्धालुजन उपस्थित रहे