Home राजनीति बीजेपी दिल्ली की जनहित योजनाएं बंद करने सत्ता में आना चाहती है...

बीजेपी दिल्ली की जनहित योजनाएं बंद करने सत्ता में आना चाहती है : केजरीवाल

11
0
Spread the love

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में लोगों के काम करने के लिए नहीं, बल्कि आप सरकार की मुफ्त बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसी योजनाओं को रोकने के लिए सत्ता में आना चाहती है। केजरीवाल पीतमपुरा में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में बोल रहे थे। केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वह बिजली, पानी, महिलाओं के लिए बस यात्रा, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा सहित सभी मुफ्त योजनाएं बंद कर देगी।

केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को अंदरूनी कलह के प्रति आगाह करते हुए कहा कि इससे फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की हार हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस बात की परवाह मत कीजिए कि चुनाव में कौन है, क्योंकि केजरीवाल सभी 70 सीट पर लड़ रहा होगा। मैं आपका काम करवाऊंगा, चाहे विधायक कोई भी चुना जाए। दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा कि दिल्लीवासियों ने अराजकता में लिप्त आप की भ्रष्ट सरकार को खारिज करने का मन बना लिया है। उन्होंने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप ने हाल ही में हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर ऐसे चुनाव लड़ा जैसे पूर्व मुख्यमंत्री सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हों और वह सभी सीटों पर हार गई।