Home विदेश एससीओ बैठक से पहले जयशंकर और शरीफ गर्मजोशी ने मिले, बातचीत भी...

एससीओ बैठक से पहले जयशंकर और शरीफ गर्मजोशी ने मिले, बातचीत भी की

17
0
Spread the love

इस्लामाबाद। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ बैठक में शामिल होने इस्लामाबाद में हैं। एससीओ बैठक के दूसरे दिन जयशंकर व्यापार और अर्थव्यवस्था को लेकर होने वाली वार्ता में भाग लेंगे। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने एससीओ के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के सम्मान में मंगलवार को अपने घर पर रात्रिभोज दिया था। इसी दौरान शरीफ और जयशंकर ने एक दूसरे का अभिवादन किया। जयशंकर और शरीफ ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और कुछ बातचीत भी की। हालांकि, दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण संबंधों में किसी तरह की नरमी के संकेत नहीं मिले हैं। 

पाकिस्तान कड़ी सुरक्षा के बीच एससीओ बैठक की मेजबानी कर रहा है। एससीओ शासनाध्यक्ष परिषद की 23वीं बैठक इस्लामाबाद में पाकिस्तान की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। एससीओ सीएचजी बैठक सालाना आयोजित की जाती है। यह बैठक संगठन के व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर केंद्रित होती है।

इससे पहले बैठक में भाग लेने पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर और मंगोलिया के पीएम लुव्सन्नामस्रेन ओयुन-एर्डीन के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर बातचीत हुई। जयशंकर ने एक्स पर तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।