Home विदेश तेल अवीव समेत 182 शहरों पर आसमान से बरसी आग, हिजबुल्लाह ने...

तेल अवीव समेत 182 शहरों पर आसमान से बरसी आग, हिजबुल्लाह ने लगातार दूसरे दिन इजरायल को दहलाया…

12
0
Spread the love

इजरायल और लेबनान के आतंकी हिजबुल्लाह के बीच जंग खरतनाक मोड़ ले चुकी है।

इजरायल एक तरफ लेबनान में जमीनी हमला करके हिजबुल्लाह आतंकियों को मार रहा है। दूसरी ओर हिजबुल्लाह ने भी इजरायल को दहलाना शुरू कर दिया है।

हिजबुल्लाह ने लगातार दूसरे दिन इजरायल पर रॉकेट की वर्षा की। सोमवार को इजरायली सेना ने कहा कि हिजबुल्लाह ने तेल अवीव समेत पूरे मध्य इजरायल के करीब 182 शहरों पर आग के गोले दागे।

हवाई हमलों से सायरन बजने लगे और सुरक्षा के डर से लोगों को बंकरों की शरण लेनी पड़ी।

इससे पहले रविवार को हिजबुल्लाह ने रविवार शाम को बिनयामीना-गिवात अदा के पास इज़राइल रक्षा बल (आईडीएफ) बेस पर ड्रोन से हमला किया था।

इस हमले में चार इजरायली सैनिकों की जान चली गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

ड्रोन अटैक के बाद इजरायली सेना की तरफ से बयान आया कि हिजबुल्लाह को इस हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी। इजरायली सेना के सूत्रों ने बताया कि अब आईडीएफ ने हिजबुल्लाह की ड्रोन इकाई को निशाना बनाने का फैसला लिया है।

हिजबुल्लाह ने लगातार दूसरे दिन इजरायल को दहलाया

इज़रायली सेना ने सोमवार को कहा कि लेबनान से सीमा पार गोले दागे जाने के कारण तेल अवीव सहित पूरे मध्य इज़रायल में हवाई हमले के सायरन सक्रिय कर दिए गए।

सेना ने एक बयान में कहा, “लेबनान से इजरायली क्षेत्र में दागे गए प्रोजेक्टाइल के कारण मध्य इजरायल के कई इलाकों में सायरन बज उठा।” बाद के एक बयान में सेना ने कहा कि “लेबनान से आने वाले कई प्रोजेक्टाइलों को रोकने के कई प्रयास किए गए”।

आईडीएफ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि तीन मिसाइलों को हम रोकने में सफल रहे। हिजबुल्लाह के हमलों से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

लेबनान में युद्ध शुरू होने के बाद से हिजबुल्लाह ने इजरायल पर रविवार की देर शाम सबसे घातक ड्रोन हमला किया। इस हमले के अगले ही दिन हिजबुल्लाह ने एक बार फिर पूरी ताकत से मध्य इजरायल के इलाकों को दहलाया है।

इज़रायल और हिजबुल्लाह तब से युद्ध में हैं जब इज़रायल ने 23 सितंबर को लेबनान पर अपने हमले तेज कर दिए और एक हफ्ते बाद सीमा पार जमीनी सेना भेज दी।

The post तेल अवीव समेत 182 शहरों पर आसमान से बरसी आग, हिजबुल्लाह ने लगातार दूसरे दिन इजरायल को दहलाया… appeared first on .