Home राजनीति भाजपा ने हरियाणा में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए...

भाजपा ने हरियाणा में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए अमित शाह को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया 

14
0
Spread the love

नई दिल्ली । भाजपा ने हरियाणा में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने रविवार को यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि पार्टी के संसदीय बोर्ड ने हरियाणा में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए श्री शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
इसी तरह से पार्टी संसदीय बोर्ड ने जम्मू-कश्मीर विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
हाल के वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है जब  शाह को किसी राज्य विधानसभा के चुनाव के बाद भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। इस बीच पूर्व मंत्री अनिल विज ने दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात की है।