Home देश  दिल्ली में गला घोंटू गैंग ने कैसे मचा रखी थी दहशत

 दिल्ली में गला घोंटू गैंग ने कैसे मचा रखी थी दहशत

13
0
Spread the love

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने गला घोंटू गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो बदमाश नाबालिग हैं। यह गैंग घात लगाकर पीछे से हमला कर राह चलते लोगों का गला दबाकर उनसे लूट करता है। पुलिस को आशंका है कि इस गैंग के सदस्य दिल्ली-एनसीआर में एक्टिव हैं। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। दिल्ली में लोगों के बीच एक नए गैंग का खौफ देखा जा रहा है, जिसका नाम है गला घोंटू गैंग। दिल्ली के कुछ इलाकों में गैंग के जरिए किए गए कई आपराधिक मामले सामने आए हैं। गैंग के सदस्य सुनसान जगहों पर राह चलते लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। इस गैंग ने हाल ही में दिल्ली के महावीर एनक्लेव इलाके में एक शख्स का गला दबाकर उसके साथ लूट की वारदात की है। गैंग के सदस्य पीड़ित के पास मौजूद 400 रुपये लूट ले गए। घटना के सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहे हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। शक जताया जा रहा है कि गला घोंटू गैंग के सदस्य दिल्ली में अभी भी एक्टिव हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इनमे दो आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस उनके कारनामों से हैरान है। पुलिस इससे पहले हुई ऐसी घटनाओं को भी खंगाल रही है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गला दबाकर शख्स से लूट करने वाले बदमाश रोशन (19), दीपू कुमार (23) और कृष्ण कुमार (23) को गिरफ्तार किया गया है। वारदात का वीडियो फुटेज जब पुलिस को मिला तो इसकी जांच की गई। केस दर्ज कर वीडियो में दिख रहे बदमाशों की शिनाख्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके बाद गैंग के और सदस्यों को भी पकड़ा गया। पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है। सभी से पूछताछ की जा रही है। घटना का वीडियो देखने के बाद लोग दहशत में हैं। रात के समय में ऐसी वारदातों पर पुलिस को भी परेशान कर दिया।