Home विदेश इजरायल की हुंकार… नेस्तनाबूत होकर रहेगा हिजबुल्लाह, लेबनान पर सुबह-शाम बमबारी

इजरायल की हुंकार… नेस्तनाबूत होकर रहेगा हिजबुल्लाह, लेबनान पर सुबह-शाम बमबारी

11
0
Spread the love

इजरायल ने शनिवार को लेबनान में अपनी बमबारी जारी रखी, बेरूत के दक्षिणी उपनगर पर एक दर्जन हवाई हमले किए और पहली बार उत्तर में एक फ़िलिस्तीनी शरणार्थी कैम्प पर हमला किया. लेबनानी अधिकारियों के अनुसार, कुछ हमले “बहुत हिंसक” थे. लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा, “इज़रायली दुश्मन के लड़ाकू विमानों ने (बेरूत के) दक्षिणी उपनगरों पर चार बहुत हिंसक हमले किए, और च्वेफ़त क्षेत्र पर एक हमला किया, जिसके बाद एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गईं.”

इज़रायली सेना ने कहा कि दक्षिणी लेबनान में ज़मीनी अभियान शुरू करने के बाद से उन्होंने 400 से ज़्यादा हिजबुल्लाह लड़ाकों को मार गिराया है. इज़रायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने टेलीविज़न ब्रीफ़िंग में कहा, “(ज़मीन) युद्धाभ्यास की शुरुआत के बाद से, सेना ने ज़मीन और हवा से लगभग 440 आतंकवादियों को मार गिराया है, जिनमें विभिन्न रैंकों के 30 कमांडर शामिल हैं.”