Home विदेश ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियान हमले के बाद क्यों पहुंच गए कतर 

ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियान हमले के बाद क्यों पहुंच गए कतर 

19
0
Spread the love

दोहा। इजराइल पर हमले के फौरन बाद ही ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियान दोहा पहुंचे हैं। यहां उन्होंने हमास नेताओं से मुलाकात की है। ये हमास के वे नेता हैं जो कतर में शरण ले रखी है। 
कतर पहुंचे ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने इजराइल को चेतावनी दी, कि अब यदि  इजराइल हमला करने की कोई छोटी सी भी भूल की तो हमारी सेना उसे और करारा जवाब देने के लिए तैयार है। यहां बताते चलें कि इजराइल और ईरान के बीच जारी तनाव जारी है और ऐसे में ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियान अपनी 2 दिन की यात्रा पर कतर पहुंचे हैं। सूत्रों की मानें तो वो यहां पर 19वें एशियन कोऑपरेशन डायलॉग समिट में हिस्सा लने पहुंचे हैं। 
वैसे उनकी इस यात्रा को इजराइल के हमले से जोड़कर देखा जा रहा है और कहा जा रहा है कि ईरान इस वक्त मौजूदा स्थिति को देखते हुए कतर का साथ चाह रहा है। यहां चूंकि हमास के अनेक नेता भी मौजूद हैं, ऐसे में एक रणनीति साझा की जा सकती है, जो आगे चलकर जमीनी हकीकत में तब्दील होती दिखाई देगी। इसलिए उनके इस दौरे का अहम माना जा रहा है। ईरान के हमले के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू घोषणा कर चुके हैं कि वो ईरान से बदला लेंगे। इससे मिडिल ईस्ट समेत पूरी दुनियां में हलचल मची हुई है और तृतीय विश्वयुद्ध की आहट इसे बताया जा रहा है। 
ईरान के यूं तो कतर से बेहतर संबंध है, लेकिन दूसरी तरफ अमेरिका के हजारों सैनिक कतर के सबसे बड़े सैन्‍य बेस अल-उदेद एयरबेस पर ही तैनात हैं। ऐसे में ईरान को हमेशा ही यह डर रहता है कि कहीं इन सैनिकों के द्वारा अमेरिका उस पर हमला न कर दे। यह एक बड़ी वजह भी ईरान के राष्ट्रपति पेजेशिकयान को कतर यात्रा पर मजबूर करती दिख रही है। देखने वाली बात यह होगी कि इस यात्रा का कतर और अमेरिका पर क्या असर पड़ता है, जिस पर इजराइल की अगली कार्रवाई तय होगी।