Home विदेश जिंदा है ओसामा का बेटा हमजा

जिंदा है ओसामा का बेटा हमजा

16
0
Spread the love

काबुल। आतंकी ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन जिंदा है। हमजा अफगानिस्तान में अलकायदा के नेटवर्क को खड़ा करने में लगा हुआ है। इससे पहले अमेरिका ने 2019 में हमजा के एक हवाई हमले में मरने का दावा किया था। तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 14 सितंबर 2019 को इसकी पुष्टि भी की थी। हमजा अपने भाई अब्दुल्ला बिन लादेन के साथ मिलकर गुप्त तरीके से अफगानिस्तान में अलकायदा का नेटवर्क चला रहा है।