Home छत्तीसगढ़ पानी की किल्लत से जूझ रहे हजारो से अधिक आबादी के गांवो...

पानी की किल्लत से जूझ रहे हजारो से अधिक आबादी के गांवो को सोलर ड्यूल पंप का मिल रहा लाभ

326
0
Spread the love

दंतेवाड़ा,16 दिसम्बर 2020

सोलर ड्यूल पंप, आईआरपी पेयजलः- जिला दंतेवाड़ा क्रेडा कार्यालय के अंतर्गत विषेश योजना के तहत गांवो में क्रेडा ऐसे सोलर ड्यूल पंप लगा रही है। जिसे चलाने के लिए ग्राम पंचायतों को हर महीने बिजली का बिल भरना पड़ता था। सोलर ड्यूल पंप लगने से ऐसी कोई भी समस्या नही होती है। जिसके करण पानी मिलने के बाद भी हर महीने हजारों यूनिट बिजली भी बच रही है। एक सोलर ड्यूल पंप में 5 हजार लीटर क्षमता की पानी टंकी लगाई जाती है। जिससे सनलाइट के वक्त तो भरपूर पानी मिलता ही है, रात में भी टंकी में स्टोरेज पानी रहता है जिससे रात के समय भी यहां लागों को पानी मिलता ही रहेगा। विभिन्न स्थलों में पेयजल हेतु विगत 2 वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 तक कुल 74 सालों में सोलर ड्यूल पंपो तथा 10 स्थलों में लोग जल शुद्धीकरण संयंत्र स्थापना  हेतु जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृति प्रदाय की गई है। जिसके तहत 10 सोलर पंप तथा 400016 आई आर पी संयंत्र स्थापित कर दिया गया है एवं शेष स्थापना कार्य प्रगति पर है जिसे शीघ्र पूर्ण कर ली जावेगी। क्रेडा के विशेष योजनाअंतर्गत 125 नाग सोलर ड्यूल पंप स्थापना कार्य की स्वीकृति प्रदाय की गई जिसके तहत 90 स्थलों में स्थापना कार्य पूर्ण कर ली गई है एवं शेष स्थलों में स्थापना कार्य प्रगतिरत है। ग्रामीण सोलर यंत्रों के संचालन से संतुष्ट हैं।
उक्त सोलर ड्यूल पंप तथा आई.आर.पी संयंत्रों के स्थापना से ग्रामीणों/नागरिकों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल की उपलब्धता से पेयजल संबंधी कमियों/परेशानियों का निराकरण किया गया है जिससे लाभान्वित ग्रामीणों में स्वास्थय संबंधी सुधार आया है एवं ग्रामीण सोलर संयंत्रों के संचालन से संतुष्ट है। पेय जल योजना आधे से अधिक गांव को ही पानी पिला रही है। इसी के चलते उन्होंने पेयजल संकट से ग्रस्त से जूझ रहे ग्रामीण को लाभ मिल रहा है। कहा  कि इनके लगने से गांव की काफी आबादी लाभान्वित होने लगी है।