Home छत्तीसगढ़ आंकलन हेतु बच्चो की दक्षता बढ़ाने पर जोर

आंकलन हेतु बच्चो की दक्षता बढ़ाने पर जोर

123
0
Spread the love

दंतेवाड़ा,16 दिसम्बर 2020

वर्तमान में कोरोना काल मे संक्रमन के प्रभाव के कारण स्कूल बंद है ऐसी विषम परिस्थिति में शिक्षा से छात्र-छात्राएं अपने आप को जोड़कर रखने में कामयाब हो रहे हैं जिसका परिणाम यह है कि दंतेवाड़ा जैसे क्षेत्र में भी बच्चे अपने आप को शिक्षा से जोड़कर अध्ययन कार्य कर रहे हैं। राज्य शासन की महती योजना पढ़ई तुहर द्वार में एक ओर शिक्षक ऑनलाइन के माध्यम से बच्चों को जोड़कर रखे हुए हैं दूसरी ओर ऑफलाइन के माध्यम से पारा मोहल्ले में शिक्षक बच्चों को अध्यापन कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में सभी बच्चों का आकलन किया जाना है जो बच्चों की दक्षता पर आधारित आकलन होगा। इस आकलन का मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चों को भाषा में पढ़ने लिखने के साथ-साथ समझ और गणित की जोड़ घटाव की संक्रियाएं बच्चों को आना चाहिए। इस आकलन के तरीकों पर शिक्षक अमल करने के लिए अपने सभी बच्चों को पढ़ाई कराने में लगे हुए हैं। श्रीमती सरिता जैन प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला कड़तीपारा गीदम के द्वारा बच्चों को ऑफलाइन क्लास पारा मोहल्ले में लगाकर अध्यापन कार्य कर रहे हैं। श्रीमति जैन अपने बच्चो को नियमित समय पर कक्षा 1 से 8 तक के बच्चो को जोड़कर आंकलन करने के अनुसार बच्चो की दक्षता बढ़ाने मे कमर कसी हुई है। वही श्रीमती सुनीता अजीत सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम स्कूल गीदम के द्वारा प्राथमिक स्तर के बच्चों को ऑनलाइन क्लास विवेक्स एप्प के माध्यम से जोड़े रखने में कामयाब हुई हैं इनके द्वारा कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कर उनके होमवर्क जाचती है और उन्हें निमित्त क्लास में जोड़े  रखने में कामयाब हुई हैं। प्राथमिक शाला बालपेट पुजारीपारा की अध्यापिका पार्वती पांडे के द्वारा नियमित बच्चों को पारा मोहल्ले में क्लास लेकर पढ़ाई करवा रही है।