Home छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग की लापरवाही, जर्जर सड़क की अनदेखी, ठेकेदार को दे...

लोक निर्माण विभाग की लापरवाही, जर्जर सड़क की अनदेखी, ठेकेदार को दे दी गई छूट

87
0
Spread the love

 

पृथक छत्तीसगढ़ /सरायपाली।

लोक निर्माण विभाग जर्जर सड़क की स्थिति को लेकर ध्यान नहीं दे रहा है। सड़क की खस्ताहाल स्थिति के कारण लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन विभाग की ओर से कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। न तो सड़क के मरम्मत के लिए कोई कदम उठाया जा रहा है और न ही ठेकेदार को इसके रखरखाव के लिए कोई आदेश दिए जा रहे हैं। मामला सरायपाली लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आंवलाचक्का से दूर्गापाली पहुंच मार्ग का है जहां पर सड़क इतने खराब है कि चलना दुर्भर सड़क पे बड़े बड़े गड्ढे पड़ गए है, लोगों का कहना है कि विभाग की इस लापरवाही के चलते दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते जर्जर सड़क की हालत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। न तो विभाग इस सड़क पर ध्यान दे रहा है, और न ही इसके संधारण को लेकर किसी ठेकेदार को आदेश दिए जा रहे हैं। सड़क की खराब हालत से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन संबंधित अधिकारी और ठेकेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जनता की मांग है कि जल्द से जल्द इस सड़क का मरम्मत कार्य शुरू हो, ताकि लोगों को राहत मिल सके।