Home राजनीति महबूबा मुफ्ती की बेटी लड़ेगी विधानसभा चुनाव

महबूबा मुफ्ती की बेटी लड़ेगी विधानसभा चुनाव

12
0
Spread the love

जम्मू। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख और जम्मू -कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती आगामी विधान सभा चुनाव लड़ेगी। इल्तिजा, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पारंपरिक पारिवारिक गढ़ बिजबेहड़ा से चुनाव लड़ेंगी। पीडीपी के राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाली  इल्तिजा, पार्टी प्रमुख की मीडिया सलाहकार के रूप में काम कर रही हैं।
पीडीपी के सूत्रों के अनुसार, यह कदम महबूबा मुफ्ती की ओर से अपनी राजनीतिक विरासत को बेटी को सौंपने की दिशा  में पहला कदम है, क्योंकि महबूबा खुद अब मेंटर की भूमिका में आ रही हैं और उन्होंने खुद विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।  
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपने निर्वाचन क्षेत्र प्रभारियों की सूची जारी की है।  पीडीपी के महासचिव गुलाम नबी लोन हंजुरा ने ये सूची जारी की है। 
अनंतनाग पूर्व – अब्दुल रहमान वीरी
देवसर – सरताज अहमद मदनी
अनंतनाग – डॉ। महबूब बेग
चरार-ए-शरीफ – घ। नबी लोन हंजुरा
बिजबेहड़ा – इल्तिजा मुफ्ती
वाची – घ। मोहिउद्दीन वानी  
पुलवामा – वहीद-उर-रहमान पारा
त्राल – रफीक अहमद नाइक