Home मनोरंजन तापसी पन्नू ने पति से की खास रिक्वेस्ट, कहा…‘अगले साल तक राष्ट्रगान...

तापसी पन्नू ने पति से की खास रिक्वेस्ट, कहा…‘अगले साल तक राष्ट्रगान सीखकर बनाना होगा रील’

11
0
Spread the love

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'खेल खेल में' और 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक महीने में अभिनेत्री की दो फिल्में रिलीज हुई हैं। इसके अलावा अभिनेत्री अपनी निजी लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही में, तापसी ने अपने पति और बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो से एक खास रिक्वेस्ट की है। आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।

स्वतंत्रता दिवस पर तापसी पन्नू ने अपने पति और बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो के लिए एक मजेदार अनुरोध किया है। हाल ही में, मैथियास बो ने डेनमार्क में एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के साथ पोज देकर भारत के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। सोशळ मीडिया पर हर कोई उनकी खूब प्रशंसा कर रहा है। मैथियास बो का यह पोस्ट उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आया है। लोगों ने जमकर तारीफ की है कि विदेश की धरती पर भी मैथियास ने तिरंगे के प्रति सम्मान दिखाया है।

तापसी पन्नू ने हाल ही में अपने पति, डेनिश बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो से एक मजेदार रिक्वेस्ट की है। तापसी ने पति से कहा, "अब अगले स्वतंत्रता दिवस तक, आपको हमारा राष्ट्रगान गाते हुए एक रील बनाना होगा।" तापसी के इस कमेंट की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मुझे यह कपल बहुत पसंद है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैथियास सभी को बहुत सम्मान करते हैं।' एक और यूजर ने तापसी और मैथियास को 'मजेदार कपल' का भी टैग दे दिया।

बता दें कि 9 अगस्त को तापसी की फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिलीज हुई थी। वही, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनकी दूसरी फिल्म 'खेल खेल में' रिलीज हुई है। इस फिल्म में तापसी के अलावा फरदीन खान, वाणी कपूर, एमी विर्क और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।