Home देश मुजफ्फरपुर में लव मैरिज के 10 दिन बाद पति की संदिग्ध मौत,...

मुजफ्फरपुर में लव मैरिज के 10 दिन बाद पति की संदिग्ध मौत, पत्नी और सास ने बताया आत्महत्या

6
0
Spread the love

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में लव मैरिज के 10 दिन बाद पति का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक की पत्नी और उसकी सास का कहना है कि युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लिया. युवक शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रह रहा था. वह नाश्ते की दुकान चलाता था, जिसमें उसकी पत्नी भी सहयोग करती थी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नाश्ते की दुकान करता था युवक
पुलिस के मुताबिक, शाहिद ने किसी बात पर अपने कमरे में फांसी लगा ली. उसने सुसाइड क्यों की इसकी वजह तलाशी जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. वहीं, मृतक की सास का कहना है की उसने अपनी बेटी से शाहिद की शादी राजी-खुशी कराई थी. शादी के बाद शाहिद यहीं चांदनी चौक पर नाश्ते की दुकान करता था, जिसमें उनकी बेटी भी साथ दिया करती थी. लेकिन अचानक क्या हुआ जिससे शहीद ने सुसाइड कर ली.

शादी के लिए नहीं थे परिजन राजी
जानकारी के मुताबिक, शाहिद के परिजन उसकी शादी के लिए राजी नहीं थे. लेकिन उसने उनकी मर्जी के खिलाफ शादी कर ली और अपनी ससुराल में ही रहने लगा. बाद में उसने किराए पर कमरा ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस का कहना है कि अभी उसके परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.