Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने कलेक्टोरेट कार्यालय में किया ध्वजारोहण

कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने कलेक्टोरेट कार्यालय में किया ध्वजारोहण

24
0
Spread the love
  • जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई और शुभकामनाएं

पृथक छत्तीसगढ़/सक्ती।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट कार्यालय में ध्वजारोहण किया एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों सहित समस्त जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर ने भारतमाता और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर फूल माला अर्पित किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कलेक्टर श्री तोपनो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की स्वतंत्रता दिवस का उद्देश्य देश की आजादी का सदुपयोग करना है। उन्होंने कहा की अपनी आजादी से किसी को नुकसान न हो, स्वंतत्रता से ज्यादा से ज्यादा लोगो का भला हो इस उद्देश्य से अपनी आजादी का हमे सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को टीमभावना के साथ एक दूसरे का सतत सहयोग करते हुए जिले के विकास के लिए निरंतर प्रयास करने हेतु प्रेरित किया। जिससे जिले का नाम राज्य के साथ-साथ पूरे देश में गौरवान्वित हो सके। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक शासकीय सेवक के रूप में हमे अपने देश व समाज की सेवा करने का अवसर भी प्राप्त होता है, इसके लिए हमें जिम्मेदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुवे आमजन के हित में कार्य करना चाहिए। कलेक्टर ने सक्ती जिले के तेजी से विकास के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक कार्य करने प्रेरित किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत रायस्त, एसडीएम सक्ती श्री अरूण सोम, परियोजना निदेशक श्री बी पी भारद्वाज ने भी स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। इसी क्रम में जिला कार्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारियो कर्मचारियों ने देशभक्ति से ओत प्रोत भाषण, गीत एवं कविता तथा स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत रायस्त, संयुक्त कलेक्टर श्री के एस पैकरा, जिला कोषालय अधिकारी श्री दशरथ सोनी, परियोजना निदेशक श्री बी पी भारद्वाज, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, नायब तहसीलदार श्रीमती सुशीला साहू सहित कलेक्टर कार्यालय तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।