Home देश हजारी कोर्ट के वकील पर रेप का आरोप 

हजारी कोर्ट के वकील पर रेप का आरोप 

14
0
Spread the love

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में एक युवती ने वकील पर अपने चेंबर में उससे रेप करने का आरोप लगाया है। इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि 21 साल की एक युवती ने आरोप लगाया कि उत्तरी दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में एक वकील ने अपने चैंबर में बलात्कार किया। 
ओक रिपौर्ट के मुताबिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी ने उसे 27 जुलाई को नौकरी देने के बहाने बुलाया लेकिन उसके साथ जबरदस्ती रेप किया। पीड़ित ने कहा कि वकील ने उसे इसके बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। एक अधिकारी ने युवती की शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि रेप के बाद आरोपी वकील ने पीड़िता को 1,500 रुपये दिए और जाने को कहा। युवती ने अपने घर पहुंचकर मौसी को घटना की जानकारी दी जिन्होंने पुलिस से संपर्क किया। अधिकारी ने बताया कि सब्जी मंडी पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।