Home विदेश हसीना सरकार को हटाना, बांग्लादेश की दूसरी आजादी की तरह: पीएम यूनुस

हसीना सरकार को हटाना, बांग्लादेश की दूसरी आजादी की तरह: पीएम यूनुस

9
0
Spread the love

ढाका। बांग्लादेश में फैली अराजकता के बीच अंतरिम सरकार का गठन हो गया इसमें नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को बांग्लादेश का प्रधानमंत्री बनाया गया है। राष्ट्रपति मुहम्मद शहाबुद्दीन ने छात्र आंदोलन के समन्वयक मंडल के 13 सदस्यों से बातचीत के बाद यूनुस को पीएम बनाने का ऐलान किया। इस बातचीत में तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे। इससे पहले राष्ट्रपति ने देश की संसद को भंग कर दिया था जिससे अब नए आम चुनाव का रास्ता साफ हो गया है।
बांग्लादेश के नवनियुक्त पीएम यूनुस ने हसीना सरकार को हटाए जाने का स्वागत किया और कहा है कि यह बांग्लादेश की दूसरी आजादी की तरह है। ग्रामीण बैंक के जरिये गरीबी दूर करने के प्रयास के लिए यूनुस को 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था। 2009 में शेख हसीना के सत्ता में आने के बाद यूनुस के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज किए गए थे।