Home विदेश हिजबुल्लाह आतंकी की याद में चल रहा था समारोह, इजरायल ने मारी...

हिजबुल्लाह आतंकी की याद में चल रहा था समारोह, इजरायल ने मारी ऐसी दहाड़; मच गई भगदड़…

8
0
Spread the love

हमास आतंकियों के साथ युद्ध में उलझे इजरायल ने ईरान और हिजबुल्लाह से भी दुश्मनी मोल ले ली है।

तेहरान में इस्माइल हानिया के कत्ल के बाद ईरान ने भी इजरायल पर बदला लेने की तैयारी शुरू कर दी है। इजरायल ने हिजबुल्लाह आतंकियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह नेता की हत्या की साप्ताहिक बरसी बनाई जा रही थी, सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

तभी इजरायल ने लड़ाकू विमानों की ऐसी हुंकार भरी कि समारोह में मौजूद लोगों में खलबली मच गई। विमानों ने इतनी धमाकेदार आवाज भरी कि शहर भर में लोगों के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। समारोह में भी भगदड़ मच गई। ऐसा लगा मानो इजरायल ने हमला कर दिया हो।

मंगलवार को इजरायली लड़ाकू विमानों ने लेबनान की राजधानी बेरूत के ऊपर बहुत नीचे से उड़ान भरी। ऐसा एक नहीं तीन बार किया।

इजरायली लड़ाकू विमानों के इस करतब से ऐसी ध्वनि उत्पन्न हुई कि शहरवासी एक पल के लिए डर गए। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना लेबनान में हिजबुल्लाह प्रमुख के भाषण से थोड़ा पहले की है।

समारोह में मच गई भगदड़

तेज आवाज वजह से लोग अपनी खिड़कियां खोलने के लिए दौड़ पड़े ताकि शीशे न टूटें या फिर वे अपनी बालकनी में खड़े होकर ऊपर उड़ते विमानों की एक झलक देखने लगे। इस घटना पर इज़रायली सेना की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है।

हिजबुल्लाह बोला- हमे डराने की कोशिश कर रहा इजरायल

लेबनान का बेरूत शहर हिजबुल्लाह का गढ़ है। यहां इजरायल द्वारा उसके एक वरिष्ठ सैन्य कमांडर की हत्या की साप्ताहिक बरसी मनाई जा रही थी।

इस मौके पर शहरवासी हिजबुल्लाह नेता का भाषण देखने के लिए एकत्र हुए थे। सैयद हसन नसरल्लाह ने अपने भाषण की शुरूआत में कहा कि ध्वनि विस्फोट का उद्देश्य लोगों को डराना और भड़काना था।

The post हिजबुल्लाह आतंकी की याद में चल रहा था समारोह, इजरायल ने मारी ऐसी दहाड़; मच गई भगदड़… appeared first on .