Home विदेश एयरपोर्ट पर लड़की ने उतार लिए कपड़े और सेक्स की करने लगी...

एयरपोर्ट पर लड़की ने उतार लिए कपड़े और सेक्स की करने लगी डिमांड, वायरल वीडियो का क्या सच…

89
0
Spread the love

सोशल मीडिया पर एक-दो दिन से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में एक न्यूड लड़की को हंगामा करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि एक एयरपोर्ट पर ड्रग्स के नशे में इस लड़की ने अपने कपड़े उतार दिए और सेक्स की डिमांड करने लगी।

वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल की और सच पता लगाने की कोशिश की। आइए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या।

क्या है वीडियो में?
वीडियो में एक न्यूड लड़की हंगामा करती दिख रही है। सुरक्षाकर्मी उसे काबू करने की कोशिश कर रहे हैं। महिला कभी किसी किसी सुरक्षागार्ड पर झपट पड़ती है तो कभी कोई समान उठाकर फेंकती है।

मौके पर अफरातफरी का माहौल है। भीड़ तमाशा देख रही है। बड़ी मुश्किल से कुछ सुरक्षाकर्मी उसे काबू करते हैं।

क्या किया जा रहा है दावा
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो को साझा कर रहे हैं। वीडियो के साथ लिखा जा रहा है, ‘ड्रग्स के प्रभाव में एक एयरपोर्ट पर लड़की ने यात्रियों से सेक्स की डिमांड करते हुए हंगामा मचा दिया।’

अधिकतर लोगों ने इसी मैसेज के साथ वीडियो को पोस्ट किया है। लोग इस पर तरह तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। नग्नता होने की वजह से हम इस वीडियो को नहीं दिखा सकते। 

क्या सच में हुई ऐसी घटना?
इस वीडियो की पड़ताल से घटना का सच सामने आया। हमने जब कुछ संबंधित कीवर्ड्स के साथ गूगल सर्च किया तो कुछ खबरों तक पहुंचे। हम जमैका ग्लीनर और जमैका ऑब्जर्वर पर प्रकाशित खबरों तक पहुंचे।

इन खबरों में इस घटना के बारे में विस्तार से बताया गया है। सबसे पहला सच तो यह सामने आया कि यह वीडियो करीब 6 महीने पुराना है। घटना इस साल जनवरी के अंत में हुई थी। यह भी पता चला कि घटना मोंटेगो बे में संगस्टर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है। 

खबरों में बताया गया है कि आरोपी एक अमेरिकन महिला थी। उसने एयरपोर्ट पर अचानक अपने कपड़े उतार दिए और जमीन पर लेट गई।

एक महिला मित्र के साथ वह फिजिकल एक्टिविटी करने लगी। चेक आउट काउंटर के पास उनकी हरकत को देखकर सभी हैरान रह गए।

सुरक्षाकर्मी हरकत में आए और लड़की को उठाकर उसके शरीर को ढंकने की कोशिश की। इस दौरान लड़की उनसे उलझने लगी और चोर-चोर से चीखती रही। वह अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर रही थी।

बड़ी मुश्किल से सुरक्षाकर्मियों ने उसे गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेशी दौरान लड़की ने माफी मांगी। कानूनी कार्रवाई के साथ उसे मनो चिकित्सक को दिखाया गया था।

The post एयरपोर्ट पर लड़की ने उतार लिए कपड़े और सेक्स की करने लगी डिमांड, वायरल वीडियो का क्या सच… appeared first on .