Home राजनीति अखिलेश ने सरकार को घेरा तो डिंपल खिलखिला कर हंसीं 

अखिलेश ने सरकार को घेरा तो डिंपल खिलखिला कर हंसीं 

9
0
Spread the love

लखनऊ । समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव लोकसभा में बजट 2024-25 पर चर्चा के दौरान मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश के भाषण के दौरान उनकी पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव उनके ठीक पीछे बैठी थीं। अखिलेश ने जिस प्रकार से भाजपा को विभिन्न मुद्दों पर घेरा, उस दौरान डिंपल के भाव देखने लायक थे। कई मौकों पर वह खिलखिलाकर हंसती दिखाई दी। एक मौके पर डिंपल मेज थपथपाकर हंसती दिखाई दी।
लोकसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी सरकार को पिछले 10 साल में कोई बड़ा पैकेज न मिलने की बात कही। सैनिकों को मिलने वाली सुविधाओं और मेडल मसले पर अखिलेश ने कहा कि मुझे इसके बारे में पूरी जानकारी है। मैं सैनिक स्कूल का छात्र रहा हूं। इस पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं अभी भी सेना में कैप्टन के पद पर हूं। आप ज्ञान मत बांटिए। इसके बाद अखिलेश ने कहा कि मैं आपका दर्द समझता हूं। प्रधानमंत्री संसद में नहीं हैं। इसलिए इन्हें ज्यादा तकलीफ हो रही है। संसद इसके बाद ठहाकों से गूंज उठा। अखिलेश के पीछे बैठी डिंपल यादव भी खिलखिला कर हंसने लगी।