Home विदेश ब्रिटेन में फिर हुई चाकूबाजी, दो बच्चों की मौत नौ घायल; पीएम...

ब्रिटेन में फिर हुई चाकूबाजी, दो बच्चों की मौत नौ घायल; पीएम स्टार्मर ने जताया दुख…

11
0
Spread the love

ब्रिटेन में  इंग्लैंड के लिवरपूल में सोमवार को बच्चों की एक डांस क्लास में  एक नाबालिग ने चाकू से लोगों के ऊपर हमला करना शुरू कर दिया, जिसके कारण इस हमले की घटना में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए। 

 पुलिस के मुताबिक इस घटना के सिलसिले में 17 वर्षीय एक लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से चाकू भी जब्त कर लिया गया है।

लिवरपूल के पास समुद्र तटीय शहर साउथपोर्ट में हुई इस घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने खून से लथपथ बच्चों को सामुदायिक केंद्र से भागते हुए देखा था, जहां छह से 11 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए गायिका टेलर स्विफ्ट थीम पर आधारित डांस और योग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। 

नार्थ वेल्ट एम्बुलेंल सर्विस ने कहा कि उन्होंने चाकू से घायल आठ मरीजों को इलाज किया है और कुछ को एल्डर हे चिल्ड्रन हॉस्पिटल ले जाया गया है।

प्रधानमंत्री स्टॉर्मर ने इस घटना की निंदा की है। स्टॉर्मर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘साउथपोर्ट से भयावह और बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।

मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। मैं पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।’

किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला ने बच्चों की मौत पर दुख जताया है उन्होंने कहा कि वो इस घटना में मृतकों के परिजनों और इस भयावह हमले में पीड़ित सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।

The post ब्रिटेन में फिर हुई चाकूबाजी, दो बच्चों की मौत नौ घायल; पीएम स्टार्मर ने जताया दुख… appeared first on .