Home Uncategorized अवैध रेत उत्खनन ना ही कोई रसीद ना ही कोई पर्ची ना...

अवैध रेत उत्खनन ना ही कोई रसीद ना ही कोई पर्ची ना ही कोई आदेश किसी का भी डर नहीं रेत माफियाओं को

206
0
Spread the love

कोंडागांव :

ग्राम पंचायत पिपरा के छिंदडीहि में आज दिनांक 20 अक्टूबर मंगलवार को सुबह से ही केशकाल क्षेत्र के 10-12 ट्रैक्टर रेत भरने के लिए छिंदडीही पुल के पास बंपर रेत का अवैध तस्करी कर रहे हैं. गांव के सरपंच द्वारा मना करने पर भी नहीं मान रहे हैं ट्रैक्टर मालिकों की दबंगई के सामने उन्हें भी दबना पड़ रहा है. एवं मीडिया कर्मी को भी जो करना है कर लो हम तो रेत भरकर रहेंगे देखता हु कौन रोकता है यह कहते हुए अवैध रूप से ट्रैक्टर में भर भर के रेत को केशकाल ले जाने की बात कह रहे हैंl

ना ही उनके पास कोई रसीद है और ना ही पर्ची ना ही आदेश…बस अपनी पहुंच और रईसी घमंड मे मनमानी करने में लगे हैं राजस्व विभाग के माइनिंग ऑफिसर नेहा मैडम जी से संपर्क करने की कोशिश की गई पर उनका मोबाइल नंबर बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया है क्षेत्र में धान की कटाई शुरू होने के बाद ट्रैक्टर मालिक कहीं से भी अस्थाई रास्ता तैयार करके नदी तक ट्रैक्टर को पहुंचाते है जिसमें अवैध तरीके से रेत को भरकर कहीं पर डंप किया जाता है तो कहीं ऊंचे ऊंचे दाम पर बेचा भी जाता है कई बार केशकाल के एसडीएम साहब ने ऐसे लोगों पर कार्यवाही की परंतु क्षेत्र में रेती की तस्करी करने वालों की हिम्मत और हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें इस बात की कार्यवाही से कोई फर्क नहीं पड़ता…