कॉलोनी वासियों ने बताया कि यहां 2-3 हजार घर हैं। इसके बाद भी पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। यहां हालत यह है कि किसी के घर में पीने का पानी नहीं आ रहा है। किसी के पास नहाने का पानी नहीं है। मेंटनेंस के नाम पर पैसे तो लिए जाते हैं, लेकिन व्यवस्था कुछ नहीं की जा रही है। भिलाई के खम्हरिया क्षेत्र स्थित चौहान ग्रीन वैली में शनिवार की सुबह वहां के सैकड़ों कॉलोनी वासियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कॉलोनी का गेट बंद करके उसका घेराव कर दिया। इसके बाद सड़क पर मटका फोड़कर निगम और कॉलोनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि सुविधा दो या फिर ब्याज सहित पैसे वापस करो।