नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि कुरुद रोड कहका में संसी मस्जिद के पास रहने वाले सौकीर आलम पर जानलेवा हमला हुआ है। सौकीर ने शुक्रवार शाम पुलिस को बयान दिया कि गुरुवार 16 मई की शाम 6 बजे उसकी पत्नी का फोन आया था। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले भिलाई स्टील प्लांट के डैम के पास गुरुवार शाम अपनी पत्नी को चाबी पहुंचाने गए पति पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। किसी ने धारदार हथियार से उसके गले पर वार दिया। पति की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरा मामला नेवई थाना क्षेत्र का है। उसने बताया कि वो नेवई में BSP के डैम के पास घूमने आई थी और उसकी स्कूटी की चाबी खो गई थी। सौकरी घर से दूसरी चाबी लेकर पत्नी को देने पहुंचा था।