Home खेल Preity Zinta इन दो क्रिकेटरों की हैं मुरीद

Preity Zinta इन दो क्रिकेटरों की हैं मुरीद

68
0
Spread the love

नई दिल्‍ली। पंजाब किंग्‍स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने वीरेंद्र सहवाग और एडम गिलक्रिस्‍ट को फ्रेंचाइजी से अपने ऑल टाइम फेवरेट क्रिकेटर के रूप में चुना। प्रीति जिंटा ने अपने आधिकारिक एक्‍स हैंडल पर सवाल-जवाब सत्र आयोजित किया, जिसमें उन्‍होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए।

इस दौरान एक फैन ने सवाल‍ किया- पंजाब किंग्‍स या किंग्‍स इलेवन पंजाब में आपके ऑल टाइम फेवरेट क्रिकेटर कौन हैं? इस पर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि वीरेंद्र सहवाग और एडम गिलक्रिस्‍ट। ‘डिंपल गर्ल’ ने वीरेंद्र सहवाग को खतरनाक करार दिया।

प्रीति जिंटा ने सहवाग की आक्रामक बल्‍लेबाजी की तारीफ की जबकि गिलक्रिस्‍ट को बेहतरीन और प्रेरणादायी लीडर करार दिया। जिंटा ने अपने जवाब में लिखा, ”वीरेंद्र सहवाग को खतरनाक वीरू और एडम गिलक्रिस्‍ट। गिली एक लीडर और खिलाड़ी के रूप में काफी प्रेरणादायी थे।”

वीरू-गिली का पंजाब के लिए प्रदर्शन

2014-15 में वीरेंद्र सहवाग ने पंजाब किंग्‍स (तब किंग्‍स इलेवन पंजाब) का प्रतिनिधित्‍व किया और 30 मैचों में 660 रन बनाए। आईपीएल 2014 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ क्‍वालीफायर मैच में वीरू ने 122 रन की पारी खेली थी। वहीं, 2011-13 के बीच एडम गिलक्रिस्‍ट ने पंजाब का प्रतिनिधित्‍व किया और 34 मैचों में 849 रन बनाए। इस दौरान बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने एक शतक और चार अर्धशतक जमाएं। गिलक्रिस्‍ट की कप्‍तानी में पंजाब 2011 आईपीएल में पांचवें जबकि 2012 और 2013 में छठे स्‍थान पर रही।

अभी वो पल नहीं आया

प्रीति जिंटा से इस दौरान एक फैन ने पूछा कि पंजाब टीम के साथ आपका सबसे पसंदीदा पल कौन सा है? बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ने इस पर जवाब दिया कि अभी वो पल नहीं आया है। इससे सीधा संकेत मिला कि प्रीति जिंटा को आईपीएल खिताब जीतने का इंतजार है, जो टीम के साथ उनका सबसे पसंदीदा पल बनेगा।

बहरहाल, बता दें कि पंजाब किंग्‍स की टीम मौजूदा सीजन में प्‍वाइंट्स टेबल में आठवें स्‍थान पर है। पंजाब ने अब तक 11 मैचों में केवल चार जीत दर्ज की हैं। पंजाब टीम के लिए मौजूदा सीजन में प्‍लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल है, लेकिन अभी पूरी तरह बंद नहीं हुई है। टीम का प्रमुख लक्ष्‍य प्‍लेऑफ में जगह बनाना रहेगा।