Home छत्तीसगढ़ सोमनी में रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर कल

सोमनी में रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर कल

56
0
Spread the love

राजनांदगांव। ग्राम सोमनी में सतनाम ब्लड डोनेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को रक्तदान व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन रखा गया है। शिविर गांव के बाजार चौक स्थित सतनाम मंगल भवन परिसर में सुबह 10 बजे से लगेगा, जिसमें सोमनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक व स्टाफ नर्स सहित अन्य कर्मचारी तैनात रहेंगे। शिविर में सौ से अधिक रक्तदाताओं से रक्तदान कराने का लक्ष्य रखा गया है। आयोजन को लेकर गांव के युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं। युवा प्रकोष्ठ के सचिन यादव, कृष्णराज व नितेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में रक्तदान के साथ ग्रामीणों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ बीपी-शुगर की जांच की जाएगी।
रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर के लिए घुमका बीएमओ ने सात स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसमें दंत चिकित्सक डा. चंद्रमूर्ति बंजारे, आरएमए भावना सोनटेके, सुपरवाइजर राजुकार गजभिये, एमएलटी किरण साहू, फार्मासिस्ट वैशाली साहू, आरएचओ जिनेंद्र साहू और एएनएम शकुंतला साहू स्वास्थ्य शिविर में तैनात रहेंगी। बीएमओ ने स्वास्थ्य टीम को शिविर के लिए आवश्यक जांच उपकरण व दवाइयां रखने कहा है। क्षेत्रीय युवा प्रकोष्ठ के सचिन यादव, नितेश अग्रवाल व कृष्णराज, अभिषेक पाटिला ने कहा कि रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए इंटरनेट मीडिया पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वहीं गांवों में मुनादी तक कराई जा रही है, जिससे आसपास गांव के युवा भी रक्तदान शिविर में भाग लेकर जरूरतमंदों की मदद में सहयोगी बन सकें।