Home छत्तीसगढ़ श्री लोहाणा महिला मंडल ने किया मठ्ठा वितरण

श्री लोहाणा महिला मंडल ने किया मठ्ठा वितरण

56
0
Spread the love

राजनांदगांव। एक मई को श्रमिक दिवस के अवसर पर गायत्री मंदिर चौक में सुबह 11 बजे से करीब चार हजार गिलास छास मठ्ठा का वितरण किया गया। सभी राह चलते लोगों ने तथा अनेक नागरिकों ने भरी गर्मी में ठंडा मठ्ठा पीकर तृप्त हुए। इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमति नीता रायचा, संरक्षक श्रीमति उषा बेन सोनछात्रा, श्रीमति दिव्या नगदिया, श्रीमति रूपल बुद्धदेव, श्रीमति शीला जोबनपुत्रा, श्रीमति मधु काथरानी, श्रीमति रीटा पुजारा, हीना रायचा, श्रीमति लेखा चतवानी, श्रीमति गीता गणात्रा, श्रीमति दीपा ठक्कर, श्रीमति शीतल ठक्कर, श्रीमति प्रिया भोजानी, श्रीमति राधा ठक्कर के साथ विशेष सहयोगी के रूप में मनीष साहिता व कीर्ति भोजानी उपस्थित रहे।