राजनांदगांव। संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी भूपेश बघेल के लिए आज दुर्ग के पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कामठी लाइन सहित शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष मे मतदान की अपील की। अरुण वोरा व्यापारी वर्ग से जीवंत संपर्क करते हुए उनसे चर्चा की। इस दौरान व्यापारियों ने खुलकर भाजपा सरकार की नीतियों पर हमला बोला विशेष कर जीएसटी की परेशानी से व्यापारी जहां मानसिक आर्थिक एवं शारीरिक रूप से परेशान है और व्यापार करना मुश्किल हो गया है, लेकिन केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार को व्यापारियों के हितों से कोई सरोकार नहीं है और वे लगातार तुगलकी फरमान से लागू जीएसटी के चलते व्यापारियों पर दबाव डालकर सिर्फ और सिर्फ वसूली का काम कर रही है, जिससे आम जनता भी परेशान है। श्री वोरा के साथ जनसंपर्क के दौरान चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष रमेश राठौड़, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबडा, कमलजीत सिंह पिंटू, प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे, अजय मिश्रा, नथमल कोटडिया, हनी ग्रेवाल, झम्मन देवांगन, माया शर्मा, शेषनाथ, नरेश शर्मा, शरद खंडेलवाल, जितेंद्र शर्मा, सुरेंद्र देवांगन, अतुल शर्मा, मामराज अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।