राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में आज 17 अप्रैल को जनसंपर्क करेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं लोकसभा मीडिया प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल अपरान्ह 2 बजे मचानपार, दीवानझिटिया, दीवानभेंडी, बिजेभांठा, मुंगेरी नवागांव, धनेरी, जमसरार, बरगांव, मोहड़, मथलडबरी, रेंगाकठेरा, चिद्दो, जंतर, कोकपुर, आसरा, दर्राबांधा, तेंदुनाला, तिलई ग्रामों में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल जनसंपर्क करेंगे।