बिलासपुर। सीपत पुलिस ने स्कूल में चोरी का मामला सुलझाने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने संगठित होकर स्कूल का ताला तोड़ा। दो नग लैपटाप, दो नटरी, एक गैस सिलेंडर और बर्तन पार किया। पुलिस ने छानबीन के दौरान आरोपियों से चोरी का सामान समेत ऑटो बरामद किया है। मा्मले में एक नाबालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के हवाले किया है। पुलिस के अनुसार 2 अप्रैल 2024 को थाना पहुंचकर सेलर स्कूल की तरफ से चोरी की शिकायत दर्ज कराया गया। शिकायत में बताया गया कि 27-28 मार्च की दरम्यानी रात्रि अज्ञात व्यक्ति ने ग्राम सेलर हाई स्कूल का ताला तोडकऱ चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने दो लैपटाप समेत एक गैस सिलेंडर, एक चुल्हा, 4 कुकर और स्टील का बर्तन पार कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर आरोपियों को पकडऩे टीम का गठन किया गया। सीपत पुलिस और एसीसीयू टीम की संयुक्त टीम ने स्कूल कर्मचारियों से पूछताछ के बाद सीसीटीवी खंगाला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियो को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान संदेही आरोपियो ने चोरी का जुर्म कबूल किया। आरोपियों से घटना में प्रयोग वाहन सीजी 10 बीएम 0329 को बरामद किया। निशानदेही पर चोरी का सामान भी जब्त किया। पकड़े गए पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाम खरीदार कबाड़ी का भी है।