Home छत्तीसगढ़ पंचमी पर आई तुलजा भवानी की हुई महाआरती

पंचमी पर आई तुलजा भवानी की हुई महाआरती

18
0
Spread the love
बिलासपुर । मराठा समाज के अध्यक्ष शशांक चौहान ने बताया कि पंचमी की शाम आई तुलजा भवानी की महाआरती हुई। एक साथ सभी मातृशक्तियो ने आरती कर आशीर्वाद लिया। विषेश भोग प्रसाद बाटा गया। जिजा माता महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया गया। मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सुसज्जित किया गया है। भक्तो ने मनोकामना जयोति कलश प्रज्वलित करवाया । अष्टमी पर शाम 4 बजे से हवन प्रारंभ होगी एवं नवमी पर सामूहिक कन्या भोज करवाया जायगा।