Home छत्तीसगढ़ पानी की संकट को लेकर पार्षद अजीत वैद्य बैठे धरने पर, भाजपा...

पानी की संकट को लेकर पार्षद अजीत वैद्य बैठे धरने पर, भाजपा पार्षदों ने भी किया समर्थन, महापौर के 2 दिन में निराकरण की लिखित आश्वासन पर किया आंदोलन समाप्त

60
0
Spread the love

दुर्ग। वार्ड नंबर 12 मोहन पश्चिम में व्याप्त पानी की भीषण समस्या को लेकर आक्रोशित वार्ड पार्षद अजीत वैद्य आज सुबह 9 बजे अपने वार्ड के लोगो के साथ निगम जलगृह में धरने पर बैठ अनशन शुरू कर दिया जिसकी खबर लगते ही भाजपा पार्षदगण व भाजपा नेता भी पहुंचकर उनके मांग को जायज बताते हुए समर्थन दिया आनन फानन में हुए इस प्रदर्शन से नगर निगम प्रशासन में भी हड़कंप मच गया और निगम महापौर धीरज बकरीवाल जलघर प्रभारी संजय कोहले स्वयं पहुंचकर जमीन में बैठे पार्षद अजीत वैद्य को समझने लगे किंतु आंदोलनरत पार्षद वैद्य बैगर ठोस आश्वासन के उठने को तैयार नहीं हुए तब जल गृह प्रभारी कक्ष नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, उप नेता देवनारायण चंद्राकर पूर्व सभापति दिनेश देवांगन व अन्य पार्षदों की उपस्थित में कई दौर के बातचीत के बाद दोपहर 2 बजे महापौर बाकलीवाल के निर्देश पर अधिकारियों ने 2दिन के अंदर प्रभावित क्षेत्र में पानी सप्लाई सामान्य करने की लिखित आश्वासन के बाद महापौर ने स्वयं जूस पिलाकर पार्षद अजीत वैद्य का अनशन समाप्त कराया।इस अवसर पर पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर कांशीराम कोसरे नरेंद्र बंजारे मनीष साहू कमल देवांगन कुलेश्वर साहू शशि द्वारिका साहू पुष्पा गुलाब वर्मा हेमा जग्गी शर्मा गुड्डू यादव कृष्ण निर्मलकर,अमित गजभिए,सहित निगम जलगृह अधिकारी गिरीश दीवान मोहित मरकाम नारायण ठाकुर अमित गजभिए शुभेंद्र शेडे धर्मेद्र रामटेके,विकास घरडे,सहित निगम अमला मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि अमृत मिशन के तहत शहर के विभिन्न स्थानों में नई पानी टंकी बनाए जाने के साथ सभी वार्डो में पाईप लाईन बिछाई गई थी जिसमे वार्ड10,11,12 व 13 में निर्बाध पानी सप्लाई करने आमा पारा वार्ड 12 में दो वर्ष पूर्व पानी टंकी का निर्माण किया गया था जिसमे लीकेज व अन्य खामियां के चलते इस टंकी को लंबे समय तक चालू नही किया गया था चूंकि इस क्षेत्र में लो प्रेशर के चलते पानी की किल्लत से लोग परेशान थे और इस मुद्दे को लेकर वार्ड पार्षद अजीत वैद्य लगातार दबाव बना रहे थे फिर भी निगम के जिम्मेदारों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया तब आंदोलन की चेतावनी के बाद विगत 15 दिन पूर्व टंकी में पानी भरने व लाईन जोड़ने का कार्य किया गया किंतु उसके बाद से पूरे क्षेत्र में पानी सप्लाई ठप्प हो गया और नए कनेक्शन में बूंद भर भी पानी नहीं आने की शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही होने से आम जनता आक्रोशित हो गए और अपनी भड़ास वार्ड पार्षद पर निकालने लगे और इससे गुस्साए पार्षद अजीत वैद्य अपने वार्ड के कुछ कार्यकर्ताओ के साथ आज सुबह जलघर पहुंचे और जमीन पर बैठकर अनशन करने लगे तब इसे नगर निगम की घोर लापरवाही व निष्क्रियता का परिणाम बताते हुए भाजपा पार्षदों ने आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि 15 दिनों से इस वार्ड में पाइपलाइन जोड़ने के नाम पर कार्य चल रहा है फिर भी लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंचने से वार्ड वासी बेहद नाराज है और लोगों के घरों में पानी नहीं आने से रिहायशी इलाके के लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे है और आज आक्रोशित लोगों ने पार्षद के घर चढ़ाई कर दिया जिसे क्षुब्ध पार्षद अजीत वैद्य नल घर में अपने वार्ड वासियों के साथ अनशन पर बैठ गए और दोपहर बाद महापौर धीरज बाकलीवाल के लिखित आश्वासन पर समाप्त किया इस अवसर पर भाजपा पार्षदों ने चेतावनी दी है की 2 दिनों पानी सप्लाई सामान्य नही हुआ तो फिर उग्र आंदोलन करेंगे।