Home छत्तीसगढ़ गबन के आरोप में सुपरवाईजर-सेल्समेन सहित तीन कर्मचारी बर्खास्त

गबन के आरोप में सुपरवाईजर-सेल्समेन सहित तीन कर्मचारी बर्खास्त

33
0
Spread the love

राजनांदगांव। आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त-गंडई द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2024 को देशी मदिरा कम्पोजिट दुकान में दुकान साल्हेवारा का आकस्मिक निरीक्षण करने पर 01,12,730 रूपये की चोरी-गबन प्रकाश में आने के पश्चात कार्यरत कर्मचारी मिथलेश धु्रव सुपरवाईजर, सरित यादव सेल्समेन, गौकरण सोनवानी मल्टीपर्पस वर्कर से स्पष्टीकरण चाहा गया, उन तीनों कर्मचारियों द्वारा शासकीय मदिरा दुकान की विक्रय राशि के बारे में बताने में असमर्थता जाहिर किया गया। तदुपरान्त आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए समक्ष गवाहन पंचनामा बनाया गया। शासकीय मदिरा दुकान की राशि गबन के आरोप में उक्त कर्मचारियों को कार्य से पृथक किया जाकर मांग किया गया कि देशी मदिरा दुकान साल्हेवारा के सुचारू संचालन हेतु अतिरिक्त स्टाफ की आवश्यकता है, जिसके आधार पर जिले में कार्यरत अन्य सुपरवाईजरों व सेल्समेन को तत्कालीन व्यवस्था के रूप में स्थानांतरित किया गया। उक्त के संबंध में संबंधित प्लेसमेंट एजेंसी प्राईमवन को गबन की राशि को शासकीय कोष में जमा करने हेतु पत्रव्यवहार किया गया। जिले में नवपदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा क्षेत्र में हो रही चोरी एवं गबन को रोकने के लिए निरंतर गश्त एवं पतासाजी किया जा रहा है, जिससे प्लेसमेंट कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने हेतु उपलब्ध वाहन से निरंतर गश्त एवं पतासाजी किया जा रहा है। जिले में वर्ष के दौरान आबकारी अधिनियम 1915 की धारा के तहत प्रकरण संख्या 223, जप्त मदिरा की मात्रा 2290 लीटर, जप्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य 514360, जप्त दो पहिया वाहन की संख्या-2 एवं जप्त चार पहिया वाहन की संख्या-1, आरोपियों की संख्या 223 को गिरफ्तार कर न्यायलीन कार्यवाही की गई। जिले में यदि किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा का धारण, परिवहन एवं विक्रय होता है, तो जिसकी शिकायत जिला प्रभारी डिगेश कुमार देवांगन जिला आबकारी अधिकारी मोबाईल नंबर-9131502113, तपन सोरी सहायक जिला आबकारी अधिकारी मोबाईल नंबर-7587799555 एवं विजयेन्द्र कुमार आबकारी उपनिरीक्षक मोबाईल नंबर-8839362234 पर सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा।