Home राजनीति प्रधानमंत्री मोदी करेंगे पश्चिम बंगाल का दौरा

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे पश्चिम बंगाल का दौरा

21
0
Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले माह के शुरु में पश्चिम बंगाल के दौरे में रहने वाले हैं। जानकारी अनुसार पीएम मोदी 1 और 2 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर बंगाल जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी आराम बाग और कृष्णानगर का दौरा भी करेंगे। यह इलाका पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में आता है। एक अन्य जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 6 मार्च को बारासात जाएंगे। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में संदेशखाली घटना होने के बाद से ही प्रधानमंत्री मोदी के बंगाल दौरे को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे। ऐसे में खबर पीएम मोदी के दौरा कार्यक्रम की खबर आई है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा एक तरह से लोकसभा चुनावों का शंखनाद होगा। इसी के साथ एक बार फिर बंगाल में भाजपा को ज्यादा से ज्यादा सीटें दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी कमर कसते नजर आएंगे। भाजपा ने पार्टी स्तर पर लोकसभा सीटों पर जीत दिलाने के लिए अभियान चलाया हुआ है, ऐसे में पीएम मोदी इसे मजबूती प्रदान करते नजर आएंगे।