Home छत्तीसगढ़ डंडा लेकर सड़क पर खड़े होने वाले यातायात कर्मियों को तत्काल हटाए...

डंडा लेकर सड़क पर खड़े होने वाले यातायात कर्मियों को तत्काल हटाए पुलिस प्रशासन : मदन साहू

58
0
Spread the love

राजनांदगांव। इन दिनों यातायात पुलिस के चेकिंग अभियान को लेकर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि, यह अभियान यातायात कानूनों के पालन और सुरक्षा का विषय न रहकर ग्रामीण वाहन चालकों से उगाही और उन्हें परेशान किया जाने का अभियान साबित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि-शहर और आऊटर इलाकों में ऐसे अभियान की कोई मॉनिटरिंग नहीं होती जिससे इसके असल उद्देश्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि-पुलिस अधीक्षक को ऐसे मामलों पर त्वरित तौर पर संज्ञान लेना चाहिए। सामान्यजन को हो रही असुविधाएं और निर्मित हो रही अप्रिय स्थिति चिंताजनक है।
जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू ने कहा कि-ग्रामीण इलाकों में हो रही जांच में ग्रामीणों को रोककर परेशान किया जा रहा है। उन्हें यातायात नियमों में गलती या खामी पर समझाईश दी जानी चाहिए, लेकिन मौके पर मौजूद रहने वाले जवान चालान का डर दिखाकर वसूली कर रहे हैं। कई बार ऐसा भी प्रतित होता है कि यातायात विभाग को राजस्व जुटाने का कोई टारगेट मिला हुआ है और वे बस चालान काटने के लिए सड़क किनारे मौजूद हैं। यातायात पुलिस अपने मूल कर्तव्यों से हटकर डराने और वसूली जैसे मामलों में सक्रिय है जो कि उचित नहीं है। शहर आने वाले ग्रामीण वाहन चालकों के साथ किए जाने वाले व्यवहार पर भी उन्होंने निराशा जताई। मदन साहू ने कहा कि-किन्हीं कामों से, स्वास्थ्यगत कारणों से या किसी और वजह से अपने परिवार के साथ या अकेले शहर पहुंचने वाले लोगों को शहर के बीच रास्तों में डंडे दिखाकर रोक दिया जाता है। भोले-भाले ग्रामीण सहम जाते हैं। वे आवश्यक कार्यों के लिए भी राजनांदगांव आने से डरने और हिचकिचाने लगे हैं। ये पुलिस प्रशासन की असफलता है कि लोगों में उन्हें लेकर भय पैदा हो रहा है।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग से मांग करते हुए कहा कि-यातायात पुलिस के रवैयों पर तत्काल रोक लगाई जाए। डंडा लेकर सड़क पर खड़े रहने वाले पुलिसकर्मियों को हटाने की जरुरत है। यातायात पुलिस को संयम के साथ संवेदनशीलता बरतने की जरुरत है। इस विषय पर तत्काल कार्रवाई की जरुरत है, अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले दिनों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जिस तरह के भी प्रदर्शन की जरुरत होगी, हम करेंगे।