Home छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार का वित्तीय बजट महज छलावा : विशु अजमानी

भाजपा सरकार का वित्तीय बजट महज छलावा : विशु अजमानी

75
0
Spread the love

राजनांदगांव। प्रदेश मे बैठी सत्तासीन भाजपा सरकार द्वारा बीते दिनों वर्ष 2024-25 का वित्तीय बजट प्रस्तुत किया गया था, जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव विशु अजमानी ने बजट को निराशाजनक बताते हुए महज छलावा करार दिया है। उन्होंने कहा है कि, इस लच्छेदार बजट में कुछ भी नया नहीं है। आदिवासी वर्ग से ताल्लुक रखने के बावज़ूद मुख्यमंत्री साय ने पूरे बजट में बस्तर के आदिवासियों के विकास के लिए कोई विशेष पहल नहीं की है। छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान क्षेत्र होने के बाद भी बजट में कृषि क्षेत्र के विकास के लिए भी कोई विशेष प्रावधान नहीं रखा गया है। महिलाओं को महतारी वंदन योजना के नाम पर महज लालीपाप भर पकड़ा दिया गया है। महिलाओं की आय बढ़ाने हेतु और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। जिन लोक लुभावने वादों को गारंटी बताकर भाजपा ने प्रदेश में सरकार बनाई है, वो गारंटी बजट में कहीं दिखाई नहीं दे रही है। पंचायत भवनों में बैंकों की तर्ज पर कैश काउंटर स्थापित करने, रिक्त पड़े शासकीय पदों पर भर्ती का वादा, गरीब महिलाओं को 500 रूपये में गैस सिलेंडर देने का वादा, जैसे एक भी वादे को बजट में पूरा करने में भाजपा सरकार नाकाम रही।