Home छत्तीसगढ़ सुशासन के सूर्योदय का बजट जिसका लाभ हर एक व्यक्ति को मिलेगा...

सुशासन के सूर्योदय का बजट जिसका लाभ हर एक व्यक्ति को मिलेगा : जैनम बैद

85
0
Spread the love

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी द्वारा पेश किये गए छत्तीसगढ़ के बजट पर राजनांदगांव दक्षिण मंडल व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक जैनम बैद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज पेश किया गया बजट सर्वहितकारी बजट है, जिसका लाभ प्रदेश के हर एक व्यक्ति को सीधे तौर पर मिलेगा। आगामी 5 सालों में जीडीपी को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने दोगुना करने का लक्ष्य भाजपा सरकार ने रखा है, जिससे दूरदर्शिता झलकती है। जैनम बैद ने कहा कि ऑनलाइन रॉयल्टी को हटाकर लाल फीताशाही ऑफलाइन तरीके को अपनाया गया है, जो स्वागतेय है। रायपुर और भिलाई के आसपास के इलाकों को स्टेट कैपिटल रीजन के रूप में विकसित नया रायपुर में आईटी हब विकसित किये जाने के साथ ही कोरबा, रायगढ़, उरला, सिलतरा जैसे क्षेत्रों में उद्योगों को और आगे बढाए जाने के लक्ष्य को लेकर जारी किये गए बजट से विकास की संभावनाओं को नए पंख मिले हैं। जैनम बैद ने आगे कहा कि कृषि उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़ के प्रावधान, नल-जल योजना के लिए 4,500 करोड़ रुपए का प्रावधान सहित युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान करना भाजपा की विकासशील नीतियों पर मुहर लगाता है। जैनम बैद ने कहा कि बजट में राजनांदगांव में मेडिकल कालेज में ट्रामा सेंटर, नवीन सायबर थाना सहित बड़ी घोषणाएं साबित करती हैं कि बजट में हर क्षेत्र का हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। जैनम बैद ने कहा कि छत्तीसगढ़ को पिछले पांच सालों में गर्त में ले जाने वाली कांग्रेस सरकार की कुनीतियों से उबारने का यह बजट सर्व जान हिताय का बजट है और यह सुशासन के सूर्योदय का बजट है।