राजनांदगांव। राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर प्रभारी उड़ीसा अब्दुल कलाम ने छग में वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा प्रस्तुत बजट पर तिखी प्रतिक्रिया दी है। श्री कलाम ने कहा कि 1 लाख 47 हजार 446 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया गया है। सरकार ने प्रदेश के 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा था, पर बजट में नई नौकरियों के लिए प्रावधान तो दूर की बात है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में युवाओं को मिल रहे बेरोजगारी भत्ता योजना को ही हटा दिया है, जो युवाओं के साथ अन्याय है। मोदी की गारंटी बताकर महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा करने वाली भाजपा गैस सिलेंडर में सब्सिडी के लिए एक रुपए का भी बजट में प्रावधान नहीं कर पाई हैं। प्रदेश के युवाओं तथा महिलाओं को बजट से उम्मीदें थीं, लेकिन इस बजट ने उन्हें भी निराश कर दिया। श्री कलाम ने कहा वित्त मंत्री का बजट अभिभाषण भाजपा के चुनावी जुमलो की तरह लगा। कांग्रेस सरकार में 25 लाख तक विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना संचालित थी जिसमें हमर अस्पताल, हमर लैब, हाट बाजार क्लिनिक, मोहल्ला क्लीनिक, स्लम स्वास्थ्य चिकित्सा योजना संचालित थी। कांग्रेस सरकार के पिछले बजट में 19488 करोड़ का प्रावधान शिक्षा के लिए था, जो बजट का 19 फीसदी था पर भाजपा की नई सरकार के बजट में उक्त राशि को घटाकर 16 फीसदी कर दिया गया है। श्री कलाम ने कहा बजट भाजपा के छग के लिए बनाए गए स्लोगन हमने बनाया है हमी संवारगे के विपरीत नजर आ रहा है। बजट का प्रतिकूल प्रभाव भाजपा को लोकसभा चुनाव के परिणाम में दिखाई देगा।