राजनांदगांव। फरवरी माह में पश्चात सभ्यता का एक दिन वैलेंटाइन डे बहुत ही प्रसिद्ध है, जिसमें युवा पीढ़ी प्रेम के छलावे में आकर गलत एवं जीवन को बर बर्बरता पूर्ण कर देने वाले कृत्य कर बैठे हैं। कम उम्र के अपरिपम् बालक-बालिका माहौल पर समय के दबाव में आकर गलत निर्णय कर लेते है। इस विषय में बजरंग दल जिला संयोजक सुनील सेन द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए युवाओं से आह्वान किया है कि विदेशी परंपरा हमारे भारत देश के लिए घातक है, इस नाशवान, विदेशी परंपराओं और चीजों का बहिष्कार जरूरी है। भारतीय संस्कृति त्याग, बलिदान और सम्मान का प्रतीक है। युवाओं को अपनी संस्कृति पथ पर चलना चाहिए, जिससे उनका भविष्य उज्जवल और समाज में नाम हो। युवाओं से 14 फरवरी को मातृ-पितृ दिवस मनाने का अपील किया गया है। बजरंग दल नगर संयोजक प्रिंस हाथीबेड ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे जिले में बजरंगी 14 फरवरी को सक्रिय रहेंगे और भटके हुए युवाओं को सही मार्ग पर लायेंगे। बजरंग दल ऐसे विदेशी त्यौहारों को नहीं मानता, जिसमे हमारे समाज का युवा का भविष्य गर्त मे जाता हो। इस समय पर पकड़ाए जाने वाले प्रेमी जोड़ों को उनके मन मुताबिक परिजनों के समक्ष तत्काल विवाह कराए जाने की योजना कार्यरत है, जिसे लागू किया जाएगा।