Home छत्तीसगढ़ मोदी की गारंटी का खुल गया पोल बजट निकला शंख ढपोल :...

मोदी की गारंटी का खुल गया पोल बजट निकला शंख ढपोल : शाहिद भाई

53
0
Spread the love

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं राजनांदगांव लोकसभा के प्रभारी शाहिद भाई ने छग सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी की पूरी पोल खोलते हुए यह बजट शंख ढपोल ही है, जैसे छोटे एवं सीमांत किसानों एवं खेतिहर मजदूरों के बच्चों को सरकारी स्कूल-कॉलेज में की पढ़ाई करने पर पीजी तक 2 लाख तक छात्रवृत्ति प्रदान करने की कोई बात इसमें नहीं की गई है। छात्राओं को पीजी तक मुक्त शिक्षा का भी प्रावधान इस बजट में कहीं नहीं है। गरीब परिवारों को 500 रूपये में गैस सिलेंडर देने का प्रावधान भी नहीं किया है। पंचायत एवं वार्ड स्तर तक डेढ़ लाख युवाओं की भर्ती हेतु कोई प्रावधान नहीं है। कॉलेज के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटॉप टैबलेट प्रदान करने की गारंटी भी दम तोड़ दी है। प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान डीए देने, पंचायत सचिवों को नियमित कर उनका बकाया एरियस, मितानिनों के मानदेय में 50 प्रतिशत वृद्धि जैसे जनहितकारी गारंटी पर कोई प्रावधान न कर छग की भाजपा सरकार ने अपने जनविरोधी होने का और मोदी की गारंटी को जुमला साबित करने को प्रमाणित किया है।