Home छत्तीसगढ़ महाविद्यालयीन प्राचार्यों की अग्निवीर वायुसेना भर्ती संबंधी बैठक संपन्न

महाविद्यालयीन प्राचार्यों की अग्निवीर वायुसेना भर्ती संबंधी बैठक संपन्न

50
0
Spread the love

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित अग्निवीर वायुसेना भर्ती संबंधी बैठक दिनांक 3 फरवरी 2024 को दोपहर 2 बजे, कलेक्ट्रेट सभागृह में आहूत की गई। राजनांदगांव जिले के शासकीय-निजी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को आमंत्रित कर अग्निवीर वायुसेना भर्ती हेतु अधिकाधिक आवेदन पत्र कैसे भरवायें जायें एवं आने वाली कठिनाईयों को महाविद्यालय स्तर पर कैसे निराकरण किया जाये, इसकी जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि अग्निवीर वायुसेना भर्ती के आन लाईन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2024 है। समस्त आवेदकों से अपील की जाती है कि वे अपना आधार कार्ड, सफेद बैक ग्राऊण्ड का फोटोग्राफ जिसमें हाथ में स्लेट पकड़े हुए हो, स्लेट पर आवेदक का नाम लिखा हो, बायें हाथ के अंगूठे का निशान लिया जायेगा। साथ ही आवेदकों को कहा गया है कि वे अधूरा फार्म ना भरें फार्म पूर्ण होने पर फार्म की रसीद अवश्य ही प्राप्त कर लेवें। इस संबंध में आवेदकों को महाविद्यालय के प्राचार्यो से संपर्क करने की बात कही गई है।
सर्व महाविद्यालय के नोडल अधिकारियों को यह जानकारी आज के इस बैठक में प्रदान की गई है। पंजीयन करने वालों को ध्यान रखने की आवश्यकता है कि हम यदि 5 तारीख को बच्चों को फार्म भरने के लिए महाविद्यालय में पंजीयन करते हैं, तो सामान्य कुछ जानकारियां बच्चों को पहले से ही आप दे देवे। पंजीयन करने हेतु मुख्य रूप से उनके अंक सूची, आधार कार्ड की कॉपी, उनका एक निश्चित साइज 10ाइ की फोटो ग्राफ्स, उनका साइन, उनके अंगूठा का निशान और इसके साथ ही इससे जुड़ी हुई जानकारियां बच्चों को पहले उनके दस्तावेज देखने के बाद ही उनके आवेदन की पंजीयन प्रारंभ करें, जिससे बीच में किसी प्रकार के पंजीयन करने में उस बच्चे का दिक्कत ना हो। साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है कि यदि किसी प्रकार का टैटू उसके शरीर पर है तो विशेष परिस्थिति पर ही उनको इस पंजीयन में अनुमति प्राप्त हो सकती है, यदि वह कोई विशेष जनजाति समूह का बच्चा हो, जिसके दस्तावेज उनके पास उपलब्ध हो उन्हीं जनजातियों के बच्चों को एक विशेष स्थान तक के ही टैटू की अनुमति होगी, इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे।
बैठक में इस बाबत अपनी बातों को जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्योहारे ने भी रखी। उन्होंने इस बारे में सबसे सहयोग की अपील की अधिक से अधिक पंजीयन जिले में बच्चों से करवाई जाए, जिससे बच्चों में देश सेवा की भावना प्रबल हो। साथ ही आज की बैठक को जिला रोजगार अधिकारी श्री राजोरिया ने भी संबोधित किया तथा उन्होंने भी पंजीयन संबंधित जानकारी से सभी को अवगत कराए।
बैठक में अग्नि वीर के बारे में विस्तार से जानकारी मनोज मरकाम सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा के द्वारा दी गई। इस बैठक में सभी नोडल प्राचार्य शासकीय-निजी महाविद्यालय जिला राजनांदगांव की उपस्थिति रही और सभी ने एक स्वर में कलेक्टर को आश्वस्त किया है कि सोमवार तक अधिक से अधिक पंजीयन उनके महाविद्यालयों से अग्नि वीर वायुसेना भर्ती के लिए बच्चों से कराई जाएगी।