राजनांदगांव। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डोंगरगढ़ के नवीन कार्यकारणी की घोषणा की गई। परिषद गीत के साथ मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्य रूप से जिला संयोजक अमन बृज नामदेव, निर्वाचन अधिकारी के रूप में पूर्व जिला संयोजक टेकेंद्र साहू व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुश मालेकर, गुलशन भगत उपस्थित रहे। अतिथि स्वागत के पश्चात जिला संयोजक अमन नामदेव ने कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रस्तावना रखा। साथ ही नगर मंत्री कुश मालेकर ने मंत्री प्रतिवेदन रखा और निर्वाचन अधिकारी टिकेंद्र साहू ने नगर अध्यक्ष के रूप में सुश्री किरण नरेड़ी व नगर मंत्री के रूप में शुभम महोबिया के नाम की घोषणा की तथा नवनिर्वाचित नगर मंत्री शुभम महोबिया ने पूरी कार्यकारिणी घोषणा करते हुए नगर सह मंत्री दिव्या ठाकुर, भावेश साहू, हिमांशु इंदुलकर नगर महाविद्यालय प्रमुख अंकित गुप्ता, नगर महाविद्यालय सह प्रमुख हुमेश साहू, पीतांबर यादव, नगर कार्यालय मंत्री लवकुश साहू व गजेंद्र साहू व आंचल ठाकरे, एसएफएस प्रमुख युवराज पटेल, एसएफएस सहप्रमुख दीपक सिंह, एसएफडी प्रमुख राजेंदर साहू, एसएफडी सहप्रमुख हुमेश साहू, क्रीड़ा प्रमुख मुकेश साहू, सह प्रमुख गुलशन चंद्रवंशी, नगर विद्यालय प्रमुख पंकज सोनी, सह प्रमुख आशु डिंडोरे, कला मंच प्रमुख मिथलेश सिन्हा, मीडिया प्रमुख लोकेश सिंह राजपुर, नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अमन बृज नामदेव, कुश मालेकर, अंजली रामटेके, तम्माना खान, आयुष निर्मलकर, भुवनेश्वर कंडरा, गौरव कोसा, प्रियंका यादव, फनीश सिन्हा, शिवम कश्यप, साहिल नामदेव, धनेश्वर भारती, अभिषेक रात्रे, दिनेश्वरी मांडवी, लक्ष्मी साहू, स्वाति धमगाए, सेजल वैष्णव, लोकेश्वर पटेल नाम की घोषणा की। अंत में सभी उपस्थित अतिथियों ने नव दायित्ववान कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।