राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डुमरडीह खुर्द में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। भागवत पुराण के वृहद प्रांगण में प्रभु के अगाध स्नेह को पाने शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल होकर भागवत कथा का रसपान किया। ग्राम डुमरडीहखुर्द में वर्मा परिवार द्वारा 26 से 3 फरवरी तक नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया। भागवताचार्य पंडित राजेन्द्र लोचन महाराज जी द्वारा भक्तों को भगवान द्वारकाधीश प्रभु श्यामसुंदर जी एवं देव पितरों की गाथा सुनाई। कथा सुनने रोजाना भक्तों की भीड़ लगी रही। गुरूवार 1 फरवरी को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल होकर भागवत कथा का रसपान करते हुए उपस्थित श्रोता समाज को संबोधित करते हुए कहा कि भागवत ही भगवान है। भगवान को पाना है तो बड़े बुजुर्गों का सम्मान करों, अपने माता-पिता की सेवा करों। श्री छाबड़ा ने आगे कहा कि श्रीरामचरित मानस में वर्णन आता है कि विशुद्ध प्रभु प्रेम की भक्ति शबरी ने प्रभु राम के आगमन की उस समय तक श्रद्धाभाव से प्रतिक्षा की जब तक प्रभु श्रीराम ने भीलनी के झूठे बेरों का पूर्ण आनंद के साथ नहीं चखा। ऐसे धार्मिक आयोजन की प्रासंगिकता तभी सार्थक होती है जब हम अपने समाज में एकता बांधे रखने में कामयाब होते हैं। कलयुग में ऐसी भक्ति भाव का होना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम कराना और दिल से भक्ति भाव को जोड़कर रखना ये बड़ी बात है। इससे हमारे सनातन धर्म का प्रचार होता है। साथ ही हमारे आने वाले पीढ़ियों को हमारे धर्म, अध्यात्म, संस्कृति, विरासत का ज्ञान होता है जो बेहद जरूरी है। ऐसे आयोजनों को हम सभी को मिल-जुलकर करना चाहिए। धार्मिक आयोजनों से उत्पन्न धार्मिक वातावरण का लाभ उठाकर अपने जीवन को धर्म और परोपकार के मार्ग पर चलना चाहिए। इस दौरान प्रमुख रूप से किसान कांग्रेस महामंत्री योगेन्द्र वैष्णव, पार्षद मनीष साहू, दिलीप वर्मा, श्रीमती उमा वर्मा, मनीष वर्मा, कोमल वर्मा, सतीश वर्मा, माया वर्मा, आशीष वर्मा, डॉली वर्मा, संजय, सांची, रामकुमार वर्मा, गजानंद वर्मा, केशव जंघेल, परमानंद वर्मा, दीपक वर्मा, शंकर वर्मा, राजेन्द्र, देवेन्द्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।