कवर्धा।(समय दर्शन) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की अंतिम और अंतरिम बजट गुरुवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना छठवां बजट प्रस्तुत की। प्रस्तुत बजट को भाजपा नेताओं ने ऐतिहासिक और सभी वर्ग के लिए हितकर कहा है, वहीं कांग्रेसी नेताआंे ने निराशावादी बजट कहकर ईमानदारी के साथ अपने विपक्षी धर्म निभाया है।
जनपद पंचायत कवर्धा की अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी ने कहा है कि भारतीय रेलवे भी अब पूरी तरह यात्रियों के लिए सुविधा युक्त होने जा रहा है। लगभग 40 हजार डिब्बे वंदे भारत के मानकों की तरह बनाए जाएंगे। देश में कैंसर से लड़ने 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को सवाइकल कैंसर के मुफ्त टीके लगाया जाना प्रधानमंत्री मोदी के देश की महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति बड़ी संवेदनशीलता को दिखाता है। अब हमारी एक करोड़ और बहनें लखपति दीदी बनेगी और अपने जीवन को स्वाभिमान को स्वाभिमान और गर्व के साथ जीकर देश की तरक्की में अपना योगदान देंगी। एक करोड़ करदाताओं को उनके 10 वर्षाें से लंबित 10 हजार तक के टैक्स से माफी एक ऐतिहासिक कदम है। भारत के आर्थिक हालातों में 10 वर्षों में हुए बदलावों पर श्वेत पत्र जारी करने की घोषणा बताती है कि मोदी सरकार परफार्मेंस में कितना विश्वास रखती हैं यह बजट विकसित भारत की नींव मजबूत करने की गारंटी है।
जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला सदस्य रामकुमार भट्ट ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा है कि यह बजट भारत को विकास की दिशा में अग्रसर करने वाले नवाचारों का परिपालन होने से देश समृद्धि और खुशहाली की ओर आगे बढ़ेगा। मातृशक्ति का आर्थिक उत्थाना परिवार और समाज में उनके लिए क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला साबित होगा। केंद्र की मोदी सरकार की लखपति दीदी योजना के जरिए और महतारी वंदन जैसी योजना के जरिए छत्तीसगढ़ की हमारी सरकार नारी उत्थान की दिशा में सतत प्रयत्नशील है। केंद्र की मोदी सरकार ने लखपति दीदी योजना को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। दो करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य स्वागत योग्य है। इस योजना से महिलाओं के जीवन में बदलाव और आत्मनिर्भरता आई है। मातृशक्ति के स्वाभिमान की रक्षा एवं आर्थिक सुदृढ़ीकरण से उनमें आत्मनिर्भरता का भाव जगाने का प्रयास पिछले 10 वर्षाें में किया गया है। इसी प्रकार जिलाध्यक्ष अशोक साहू, जिलाध्यक्ष भाजयुमो मनीराम साहू ने भी प्रस्तुत बजट को बहुत ही शानदार व गरीबों, किसानों युवाओं, महिलाओं सभी वर्ग के लिए बहुत ही लाभदायक तथा आम जनता के लिए विकास परक कहा है। इस बजट से एक ओर जहां युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ गई है। वहीं देश में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। किसानों व गरीबों की उम्मीदें पूरी होकर देश के विकास मेें तेजी लाएगी। वहीं किसानों के लिए यूरिया के साथ डीएपी खाद का प्रयोग कृषि क्षेत्र में एक का्रंतिकारी कदम साबित होगा।
0 गरीब व किसान विरोधी बजट का दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा- कांग्रेस
भारतीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पीसीसी मेंबर कन्हैया अग्रवाल व नगर पंचायत पिपरिया अध्यक्ष महेंद्र कुंभकार ने बजट को गरीब विरोधी व निराशाजनक कहा है। प्रस्तुत बजट मंे देखने सुनने लायक नया कुछ नहीं है। यह बजट प्रस्तुत करने की औपचारिकता निभाई गई है। देश के गरीब जनता और किसानों की उम्मीदों पर एक बार फिर से पानी फेर दिया गया है, जिससे उनमेें घोर निराशा है। अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग वर्षों से ईमानदारी के साथ टैक्स जमा करते आए हैं। उन्हें भी टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं होने से निराशा ही हाथ लगी है। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कुंभकार ने आम जनता की उम्मीदों के विपरीत बजट को बताते हुए कहा है कि हर बार गरीब विरोधी व किसान विरोधी बजट होने के चलते लोगों की बजट देखने की इच्छा दिनों दिन मरती जा रही है। इस बजट का दुष्परिणाम आने वाले दिनों में देश व आम जनता को भुगतना पड़ सकता है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष होरी साहू एवं शहर अध्यक्ष कवर्धा एवं पार्षद मोहित माहेश्वरी ने बजट की आलोचना करते हुए इसे किसान व गरीब विरोधी कहा है। इतना ही नहीं युवाओं को रोजगार कैसे व कहां से मिलेगा। इस संबंध में भी कोई दृष्टिकोण नहीं है। बजट में महिलाओं के लिए भी कोई विशेष प्रावधान नहीं होने से आधी आबादी को इस बजट से निराश होना पड़ा है।