Home राजनीति सोरेन की गिरफ्तारी के बाद इंडिया गठबंधन की हाईलेवल बैठक

सोरेन की गिरफ्तारी के बाद इंडिया गठबंधन की हाईलेवल बैठक

31
0
Spread the love

नई दिल्ली। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी दलों का इंडिया ब्लॉक महागठबंधन सक्रिय हो गया है। सोरेन के अरेस्ट होने के बाद बुधवार की शाम इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेताओं ने बैठक ही। बैठक में गिरफ्तारी के बाद बनने वाली स्थिति पर चर्चा की गई।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई बैठक में सोनिया गांधी, सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और डीएमके नेता टीआर बालू सहित कई नेता मौजूद रहे। दरअसल, सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी इंडिया ब्लॉक की एक घटक है। दरअसल, इंडिया ब्लॉक को आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए बनाया गया है, इसमें कई विपक्षी दल शामिल हैं। दरअसल, सोरेन को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। सोरेन की गिरफ्तारी के बाद नए मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन का नाम प्रस्तावित किया गया है।