राजनांदगांव। जिला निर्वाचन अधिकारी, राजनांदगांव के निर्देशानुसार शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा द्वारा समस्त प्राध्यापक, स्टाफ एवं छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य ने सभी को लोकतांत्रिक मर्यादा को बनाए रखने एवं सभी निर्वाचनों में निर्भीकता पूर्वक जाति, धर्म, वर्ग, भाषा एवं प्रलोभन के बिना मतदान करने की शपथ दिलाई। विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत् महाविद्यालय की जिन छात्राओं का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है उन्हें फार्म 06 ऑफलाइन एवं वोटर हेल्पलाइन एप्स के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है। उक्त जानकारी स्वीप प्रभारी अमरनाथ निषाद सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र ने दी।