Home छत्तीसगढ़ दो महीने से नहीं मिला निगम कर्मियों को वेतन, 1 फरवरी तक...

दो महीने से नहीं मिला निगम कर्मियों को वेतन, 1 फरवरी तक करें भुगतान : गोलू नायक

99
0
Spread the love

राजनांदगांव। नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ ने बीते 2-3 माह से बकाया वेतन भुगतान की मांग की है। संघ के अध्यक्ष गोलू नायक ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए बताया है कि-निगम में कार्यरत कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बदहाल हो चुकी है। महीनों से वेतन न मिलने से आर्थिक समस्याओं से कर्मियों के परिवार घिरे हुए हैं। बच्चों की स्कूलों फीस, परिवार के लालन-पालन में दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। नायक ने बताया कि जल्द वेतन जारी न किए जाने की स्थिति में संघ कर्मचारियों के साथ काम बंद कर हड़ताल में जाने का निर्णय ले चुका है। संघ ने 1 फरवरी तक नियमित व अनियमित कर्मियों के वेतन भुगतान की मांग रखी है। आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान संघ के अन्य पदाधिकारी, सदस्य व प्रभावित कर्मी भी मौजूद थे।