Home छत्तीसगढ़ श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा एवं श्रीराम कथा का आयोजन 10 मार्च से

श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा एवं श्रीराम कथा का आयोजन 10 मार्च से

79
0
Spread the love

राजनांदगांव। खैरागढ़ रोड़ स्थित ग्राम पदुमतरा में 10 मार्च को श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है। इसी के साथ ही 11 से 17 मार्च तक उक्त आयोजन स्थल में श्रीराम कथा की रसधार बहाई जाएगी। उक्त श्रीराम कथा के कथावाचक आचार्य पं. रामानुज युवराज पांडे होंगे।
श्रीराम मंदिर ट्रस्ट समिति, महिला मंडल भागवत समिति एवं समस्त ग्रामवासी पदुमतरा के तत्वावधान में आयोजित उक्त श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन विधि-विधान के साथ भगवान श्री रामचन्द्र की प्रतिमा स्थापना होगी तथा हवन-पूजन किया जाएगा। अगले दिन 11 मार्च सोमवार को ग्राम में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात कथा वाचन प्रारंभ होने पर श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर निवासी महराज रामानुज युवराज पांडे के श्री मुख से वाल्मिकी जी गोस्वामी तुलसीदास व भगवान शिव के चरित्र का गुनगान किया जाएगा। इसी तरह 17 मार्च तक श्री रामकथा की ज्ञान गंगा अजस्त्र रूप से बहते रहेगी। अंतिम दिन 17 मार्च को तुलसी वर्षा, चढ़ोत्तरी एवं गीतादान, हवन व पूर्णाहुति कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम के अंत में महाप्रसादी.भंडारा कार्यक्रम किया जाएगा।
श्री राम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू एवं आयोजन समिति द्वारा उक्त कार्यक्रम लोगों को अधिकाधिक में शामिल होकर आनंद लाभ व पूण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।